यूपी के बांदा में कार की छत पर बैठकर युवकों के हुड़दंग करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में युवा कार की छत पर बैठकर रील बनाते नजर आ रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो शहर कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में करीब 4 से 5 युवक कार की छत पर बैठकर हंगामा काट रहे हैं.
अब ये वीडियो क्षेत्र और सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
एसपी अभिनंदन ने यूपीतक से बात करते हुए कहा कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. जांच टीम लगाई गई हैं. जांच के बाद इनपर सख्त एक्शन लिया जाएगा.
देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी
By राम प्रताप सिंह
यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है
By यूपी तक
जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे
By संतोष सिंह
जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश
By पंकज श्रीवास्तव