मुरादाबाद में निकाह के बाद हर्षदा बनी जीनत, बाद में फुजैल ने ऐसा क्या किया कि पत्नी आ गई वेंटिलेटर पर?
मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक फुजैल की पब्जी गेम के जरिए मुंबई की एक महिला हर्षदा के साथ दोस्ती हुई. फिर वह उसको भगाकर मुरादाबाद ले आया. जानें फिर क्या हुआ आगे?
ADVERTISEMENT

Moradabad News: मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक फुजैल की पब्जी गेम के जरिए मुंबई की एक महिला हर्षदा के साथ दोस्ती हुई. फिर वह उसको भगाकर मुरादाबाद ले आया. उसके बाद दोनों ने मार्च 2022 निकाह कर लिया है. हर्षदा शादी के बाद जीनत फातिमा बन गई. इसके कुछ दिन बाद युवती ने अपनी मां को बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही. बीती 17 अप्रैल को पति फुजैल ने युवती की मां को कॉल कर दावा किया कि उसकी बेटी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया है और उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पति फुजैल और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. युवती वेंटीलेटर पर है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.









