About Us

uptak.in उत्तर प्रदेश की स्थानीय न्यूज देने वाली (up tak news) न्यूज वेबसाइट है. पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी, अवध से लेकर बुंदेलखंड तक, यूपी तक की वेबसाइट पर पूरे उत्तर प्रदेश की खबरें (up news) पब्लिश की जाती हैं. इंडिया टुडे ग्रुप के Tak क्लस्टर की इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ यूपी की ही खबरें (up samachar) मिलेंगी. हम पाठकों-दर्शकों के लिए खबरों को टेक्स्ट, वीडियो और इमेज, तीनों ही फॉर्मेट में पेश करते हैं. यूपी तक के पास उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में रिपोर्टर्स का एक बड़ा नेटवर्क मौजूद है. यूपी तक पर प्रकाशित होने वाली सारी UP Hindi news प्रमाणिक और सत्य हैं. यूपी तक तटस्थता की नीति को फॉलो करता है और खबरों को लेकर सटीकता, रिलेवेंस, निरपेक्षता और फैक्ट्स का पूरा ख्याल रखा जाता है.

हम कैसे प्रकाशित करते हैं सटीक और सत्य खबरें?

यूपी तक पर उत्तर प्रदेश की खबरों को प्रकाशित करने की नीति बिल्कुल पारदर्शी है. यूपी के सभी जिलों से हमारे रिपोर्टर स्थानीय और लोकल न्यूज निकाल कर लाते हैं. इन खबरों को प्रमाणिक स्रोतों से वेरिफाई किया जाता है. रिपोर्टर नेटवर्क से आने के बाद uptak.in की डेस्क टीम इन खबरों को वीडियो, टेक्स्ट और इमेज फॉर्मेट में संपादित करती है. इसके बाद वरिष्ठ संपादकों की टीम इन संपादित खबरों की सटीक स्क्रूटनी करती है. तीन स्तरीय परिक्षण से गुजरने के बाद जब खबरों की प्रमाणिकता, सटीकता, निरपेक्षता बिल्कुल पुष्ट हो जाती है, तो इन्हें प्रकाशित किया जाता है.

uptak.in पर आपको क्या मिलेगा?

उत्तर प्रदेश जनसंख्या के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा प्रदेश है. यहां के लोग पूरे देश के साथ दुनिया के कई देशों में फैले हुए हैं. यूपी और यहां से बाहर मौजूद लोगों को उनके प्रदेश, जिले, शहर और गांवों की खबरों (up news today) में रुचि रहती है. ऐसे ही पाठकों के लिए हाइपरलोकल खबरों का सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है uptak.in, यहां आपको यूपी की राजनीति, यहां होने वाले अपराध, यूपी की संस्कृति, यूपी की धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों, संस्थाओं, यूपी के पर्यटन स्थलों, यूपी के प्रशासन, यूपी सरकार, यूपी पुलिस, यूपी में मौजूद न्यायिक व्यवस्थाएं, यूपी के राजनीतिक दल, यूपी के स्पोर्ट्स, यहां के त्योहार, यूपी के खानपान, साहित्य, यूपी के स्थानीय सिनेमा, यूपी के शैक्षणिक संस्थान यूपी के अफसरों, कामगारों, व्यापारियों, स्टूडेंट्स और महिलाओं इत्यादि से जुड़ी सारी खबरें मिलती हैं.

uptak.in पर आपको प्रयागराज, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आजमगढ़, लखनऊ, कानपुर नगर, जौनपुर सीतापुर, बरेली,गोरखपुर, आगरा, मुजफ्फरनगर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, बिजनौर, बदायूं, वाराणसी, अलीगढ़, गाजीपुर, कुशीनगर, बुलंदशहर, बहराइच, सहानरपुर, मेरठ, गोंडा, रायबरेली,बाराबंकी, बलिया, प्रतापगढ़, उन्नाव, देवरिया, शाहजहांपुर, महाराजगंज, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, मथुरा, फिरोजाबाद, मिर्जापुर, फैजाबाद, बस्ती, अंबेडकरनगर, रामपुर, मऊ, बलरामपुर, पीलीभीत, झांसी, चंदौली, फर्रुखाबाद, मैनपुरी , सोनभद्र, ज्योतिबाफुले नगर, बांदा, एटा, संत कबीरनगर , जालौन, कन्नौज, गौतमबुद्ध नगर, कौशांबी, इटावा, संत रविदास नगर, महामाया नगर, कांशीराम नगर, औरैया, बागपत, ललितपुर, श्रावस्ती, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा जैसे सभी जिलों की खबरें मिलेंगी.

uptak.in अपनी राजनीतिक कवरेज के लिए मशहूर है. ENBA की तरफ से यूपी तक की वेबसाइट www.uptak.in को बेस्ट रीजनल वेबसाइट (नॉर्दर्न रीजन) का अवॉर्ड भी मिल चुका है. यूपी तक के पास पाठकों-दर्शकों का एक बहुत बड़ा परिवार मौजूद है. यूपी तक के आधिकारिक YouTube चैनल पर 6.97 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं.