कुवैत से नसीम ने दिया 3 तलाक और वापस आकर कजिन से करवाया हलाला फिर पीड़िता को ये पता चला
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से तीन तलाक और हलाला का चौंकाने वाले मामला सामने आया है. मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि पहले कुवेत से पति ने फोन करके उसे तीन तलाक दिया और फिर वापस घर आकर उसका हलाला अपने मामा के लड़के के साथ करवा दिया. महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता की आपबीती वाकई चौंकाने वाली है.
ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar
UP News: 15 साल पहले महिला की शादी मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) के पावटी गांव निवासी नसीम के साथ हुई थी. दोनों के 3 बच्चे हुए. इसी बीच पति नसीम कुवेत चला गया. अब निकाह के 15 सालों बाद महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसके साथ 3 तलाक और फिर हलाला का गंदा खेल खेला गया. उसके पति ने उसके ही मामा के लड़के के साथ उसका हलाला करवाया. वह अपने 3 बच्चों के लिए सब कुछ सहती रही.









