BJP नेता धर्म सिंह कोरी को सिर में मारी गई थी गोली... शादीशुदा वंदना और उसके प्रेमी साबिर का ये गुनाह अब हर कोई जान गया
सहारनपुर में भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी की हत्या का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है. प्रेम प्रसंग और गांव से बाहर निकालने की रंजिश में वंदना और उसके आशिक साबिर ने सिर में गोली मारकर की थी हत्या.
ADVERTISEMENT

UP News: सहारनपुर का टिडौली गांव. यहां प्रदीप कश्यप अपनी पत्नी वंदना के साथ रहता था. मगर वंदना को साबिर से प्यार हो गया. दोनों का इश्क परवान चढ़ा तो इसकी जानकारी गांव वालों को लग गई. हंगामा हुआ, बवाल मचा. वंदना और साबिर के बीच पनपे प्यार की जानकारी भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी के पास पहुंची. उन्होंने वंदना को गांव से बाहर निकाल दिया. यह बात वंदना और साबिर को नागवार गुजरी. दोनों ने धर्म सिंह कोरी को निपटने का मन बना लिया. नवंबर महीने की एक रात धर्म सिंह कोरी की हत्या की गई. पुलिस ने जांच के बाद इसी बात का दावा किया है कि भाजपा नेता की हत्या इन दोनों ने ही की है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. साबिर का एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.









