पत्नी के सिर पर चढ़ नाचने लगा पुराना वाला इश्क और 41 साल के पति विमलेश को भोगना पड़ा... साढ़ू का धोखा चौंका देगा!
22 दिसंबर की सुबह 41 साल के विमलेश की बॉडी टिकूर गांव के पास झाड़ियों में पड़ी मिली.पुलिस ने जब विमलेश के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है. इस हत्या के पीछे विमलेश की पत्नी उसके प्रेमी अजय और साढ़ू अवधेश का हाथ था जिसका पुलिस ने खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT

Unnao Crime News: उन्नाव के कुशुम्भी गांव का रहने वाला विपिनेश उर्फ विमलेश 21 दिसंबर की सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकला था. लेकिन विमलेश को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके पीठ पीछे मौत की साजिश रची जा चुकी है जिसमें उसके अपने ही शामिल हैं. काम के लिए घर से निकले विमलेश जब देर रात तक वापस नहीं लौटे तो सब परेशान हो गए. विमलेश का फोन भी बंद आ रहा था. ऐसे में परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो विमलेश की गुमशुदगी दर्ज कराई. अगले दिन यानी 22 दिसंबर को टिकूर गांव के पास झाड़ियों में विमलेश का शव मिला जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया. लेकिन इस मामले की गुत्थी इतनी आसान नहीं थी. पुलिस ने जैसे-जैसे इसे ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने की कोशिश की वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हुए. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले विमलेश के साढ़ू अवधेश को गिरफ्तार किया. इस दौरान अवधेश ने मृतक विमलेश की पत्नी और उसके पुराने आशिक का जिक्र किया जिसने इस मामले में नया ट्वीस्ट ला दिया. इस क्राइम के पीछे की पूरी कहानी जानकर खुद पुलिस वाले भी चौंक गए.









