मंकुल महाजन ने साइकिल चला रहे अशोक शर्मा को BMW से रौंद डाला, कौन है ये रईसजादा? इसकी कार में ये सब मिला
UP News: नोएडा में साइकिल सवार अशोक शर्मा को रईसजादे ने कुचला. प्रॉपर्टी डीलर मंकुल महाजन गिरफ्तार. कार से शराब की बोतलें बरामद. जानें नोएडा सेक्टर 49 के इस दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी और पुलिस की कार्रवाई.
ADVERTISEMENT

Noida News
UP News: सोमवार देर रात करीब 11 बजे सेक्टर 49 के रहने वाले अशोक शर्मा साइकिल से कहीं जा रहे थे. उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था मौत उनका इंतजार कर रही है. कुछ ही समय बाद एक रईसजादा उनकी जान ले लेगा. हुआ यूं कि नोएडा के निठारी इलाके के पास जब रात के अंधेरे में अशोक शर्मा साइकिल चला रहे थे तब BMW सवार मंकुल महाजन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि अशोक शर्मा बुरी तरह घायल हो गए. अशोक शर्मा को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उनकी जान बचा नहीं पाए. आपके मन में भी यह बात आई होगी कि जिस मंकुल महाजन ने अशोक शर्मा को टक्कर मारी वो कौन है? आइए उसके बार में आपको बताते हैं.









