गोरखपुर में 11वीं के छात्र सुधीर भारती के मर्डर के बाद दोस्तों में जल रही इंतकाम की आग! इनके स्टेट्स पर मचा बवाल
UP News: यूपी के गोरखपुर में पिछले दिनों 11वीं के छात्र सुधीर भारती की हत्या कर दी गई थी. स्टेटस बाजी के चक्कर में ये क्राइम हुआ था. इसके बाद से उसके दोस्तों के स्टेटस पुलिस के लिए नया सिर दर्द बन गए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले दिनों क्लास-11 के छात्र सुधीर की हत्या कर दी गई थी. अब इस हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर बदले की बातें की जा रही हैं, जिसने गोरखपुर पुलिस को चौंका दिया है. दरअसल सुधीर के दोस्त अब उसकी हत्या का बदला लेने के लिए कह रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार स्टेटस लगा रहे हैं. सुधीर के दोस्त लगातार सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि वह दोस्त की मौत का बदला लेंगे और इसे कोई नहीं रोक पाएगा. बता दें कि इन पोस्टों को सुधीर के दोस्तों द्वारा खूब शेयर भी किया जा रहा है.









