अपना ही घर बना कैदखाना और जिंदा कंकाल जैसी बन गईं रश्मि राठौर, पिता मरे मिले तो नौकर-नौकरानी का भयानक कांड सामने आया!
UP News: यूपी के महोबा से ऐसी खबर सामने आई है, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है. यहां नौकर-नौकरानी पति-पत्नी ने मकान मालिक और उनकी बेटी को उनके घर पर ही कैद कर लिया. 5 साल तक उनका अपना ही घर उनके लिए कैदखाना बन गया.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: महोबा के रहने वाले ओम प्रकाश सिंह राठौर सीनियर क्लर्क के पद से रिटायर्ड थे. पत्नी की मौत कुछ साल पहले हो गई थी. एक बेटी थी रश्मि, जो मानसिक विक्षिप्त थी. पत्नी की मौत के बाद ओपी राठौर बेटी के साथ दूसरे मकान में रहने लगे. इस दौरान उन्होंने नौकर दंपति रामप्रकाश कुशवाहा और उसकी पत्नी रामदेवी को अपनी और बेटी की देखभाल के लिए घर पर रख लिया. उन्हें लगा कि ये दोनों पति-पत्नी उसकी और उसकी बेटी की देखभाल कर लेंगे. मगर उन्हें ये नहीं पता था कि वह अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती करने जा रहे हैं और इसके बाद से उन्हें दाने-दाने के लिए मोहताज कर दिया जाएगा. उनका अपना ही घर उनके लिए कैदखाना बना दिया जाएगा.









