9वीं में पढ़ने वाली छात्रा हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की दोस्त के साथ किसमस पार्टी करने गई फिर खून से लथपथ मिली! हुआ क्या?
लखनऊ के SGPGI में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही 9वीं की छात्रा, 5 दिनों से नहीं आया है उसे होश. मां का सनसनीखेज आरोप- 'हादसा नहीं, दोस्तों ने की हत्या की कोशिश'. क्रिसमस पर जश्न मनाने निकली छात्रा के साथ क्या हुआ?
ADVERTISEMENT

लखनऊ में क्लास 9th की छात्रा को पिछले 5 दिनों से होश नहीं आया है. छात्रा का इलाज SGPGI के ICU में चल रहा है. वह सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिली थी. बाहर से नॉर्मल दिखने वाला यह मामला भीतर से काफी उलझा हुआ है. हैरतअंगेज बात यह है कि छात्रा की मां ने बड़ा आरोप लगाया है. मां का दावा है कि उनकी बेटी की सहेली और दोस्त ने ही हत्या की कोशिश की है. जबकि दोस्तों का कहना है कि लड़की का एक्सीडेंट हुआ है. पीड़िता की मां ने पुलिस से शिकायत कर दी है. पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है.









