खेलो अब जीजान से... यूपी में तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की एक झलक देखिए, CM योगी ने खुद बताया
सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है. अब यूपी के हर मंडल मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कॉलेज खुलेगा. गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ यूपी बनेगा खेलों का पावरहाउस. जानें क्या है योगी सरकार का त्रि-स्तरीय खेल रोडमैप.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य को खेलों के पावरहाउस के रूप में विकसित करने के लिए एक अभूतपूर्व मिशन पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश के हर मंडल मुख्यालय पर एक नया स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित किया जाएगा. सीएम योगी गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 'विधायक खेल स्पर्धा-2025' के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक एक मजबूत स्पोर्ट्स इकोसिस्टम तैयार करना है.









