पश्चिमी यूपी के बड़े बदमाश विनय त्यागी की मौत के पीछे की असल कहानी क्या? बहन का ये दावा आपको हिला देगा
पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की उत्तराखंड पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह हत्याकांड 750 करोड़ रुपये के बेनामी धन और ED की जांच से जुड़ा है जिसमें गाजियाबाद के एक बड़े ठेकेदार और उत्तराखंड पुलिस की मिलीभगत है.
ADVERTISEMENT

पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की 24 दिसंबर को गोली लगने से मौत हो गई.यह वारदात उस वक्त हुई जब उसे हरिद्वार के लक्सर इलाके में कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था.इस दौरान विनय त्यागी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना के तुरंत बाद विनय त्यागी को एम्स ऋषिकेश भेजा गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 27 दिसंबर को विनय त्यागी की बॉडी को लेकर उसके घर वाले मेरठ आए जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान विनय त्यागी की बहन ने उत्तराखंड पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. बहन के आरोप के मुताबिक विनय त्यागी पर हमला उत्तराखंड पुलिस की मिलीभगत से किया गया. आरोप ये भी है कि इस पूरे मामले में गाजियाबाद का एक ठेकेदार भी शामिल है जिसके साथ पुलिस मिली हुई है. फिलहाल विनय त्यागी की मौत से उसके गांव नें सन्नाटा पसरा है. वहीं विनय त्यागी के भतीजे राजकुमार ने यूपी Tak से बातचीत करते हुए उसके बारे में काफी कुछ कहा है.









