उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली HC के आदेश पर रोक लगाई, नहीं मिलेगी जमानत
उन्नाव रेप केस में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के जमानत आदेश पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है.
ADVERTISEMENT

Kuldeep Sengar
उन्नाव रेप केस में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के जमानत आदेश पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है. इसके बाद सेंगर को फिलहाल राहत नहीं मिलेगी और वह जेल से बाहर नहीं आ सकेगा. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट का 23 दिसंबर 2025 का वह आदेश स्थगित कर दिया, जिसमें उन्नाव रेप केस में सेंगर की उम्रकैद की सजा को सस्पेंड कर जमानत देने का फैसला किया गया था. चीफ जस्टिस सुर्या कांत की अगुवाई वाली वेकेशन बेंच ने कहा कि विशेष परिस्थितियों को देखते हुए हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई जाती है और सेंगर को इस आदेश के आधार पर रिहा नहीं किया जाएगा.









