यूपी में बांग्लादेश के दीपू दास जैसा हाल करने की धमकी! समझिए कहां से आ रहे ऐसे विचार
बागपत में हिंदू युवक को बांग्लादेश के दीपू दास जैसा हाल करने की धमकी देने वाला रेहान गिरफ्तार. जानिए क्या है इस कट्टरपंथी सोच का वैचारिक आधार और इसका किसकी राजनीति से संबंध.
ADVERTISEMENT

बांग्लादेश में दीपू दास हत्याकांड पर रोष.
बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की अमानवीय हत्या ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवक द्वारा दीपू दास जैसा हाल करने की धमकी देना न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि एक गहरी और खतरनाक विचारधारा की ओर इशारा करता है. आखिर उत्तर प्रदेश जैसे शांत प्रदेश में जहां अपराधियों के खिलाफ कड़ा अभियान चल रहा है, एक युवक के मन में इतनी नफरत और बेखौफी कहां से आई?









