लेटेस्ट न्यूज़

अनीता यादव के पति की हुई मौत तो मकान मालिक पुरुषोत्तम साहू ने शव के साथ सामान बाहर निकाला, दर्दनाक है कहानी!

सूरज सिंह

उन्नाव में अनीता यादव को उनके पति विनोद के शव के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया. साथ ही महिला के सारे सामान को भी घर के बाहर फेंक दिया गया. मकान मालिक ने बेरहमी दिखाते हुए उसका सामान भी सड़क पर फेंक दिया. इस दौरान घर के बाहर बेसहारा पड़ी अनीता यादव की स्थिति को देखकर मोहल्ले वाले फरिश्ता बन गए.

ADVERTISEMENT

Anita with her husband
Anita with her husband
social share

कहते हैं कि दुख की घड़ी में दुश्मन भी साथ दे देते हैं. लेकिन उन्नाव के शुक्लागंज से एक ऐसी खबर आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया.यहां एक बेबस विधवा अनीता यादव को अपने पति विनोद के शव के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया. साथ ही महिला के सारे सामान को भी घर के बाहर फेंक दिया गया. मकान मालिक ने बेरहमी दिखाते हुए उसका सामान भी सड़क पर फेंक दिया. इस दौरान घर के बाहर बेसहारा पड़ी अनीता यादव की स्थिति को देखकर मोहल्ले वाले फरिश्ता बन गए. उन्होंने अनीता यादव के पति के शव का अंतिम संस्कार कर उनके लिए कमरा और खाने पीने की व्यवस्था भी करवाई.

यह भी पढ़ें...