उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड करने के फैसले पर बवाल बढ़ा, दिल्ली में लहराए ये पोस्टर
उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस आदेश के खिलाफ 'जनवादी महिला समिति' और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाई कोर्ट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
ADVERTISEMENT

Kuldeep Sengar
उन्नाव रेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा से निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर की सजा को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सस्पेंड किए जाने के फैसले पर विवाद गहरा गया है. इस फैसले के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन हुआ. 'जनवादी महिला समिति' (AIDWA) की महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर लेकर दिल्ली की सड़कों पर न्याय की गुहार लगाई.









