UP Weather Update: यूपी में कोहरे का रेड अलर्ट... इन 45 से ज्यादा जिलों में जारी हुई सबसे बड़ी चेतावनी
UP Weather Update: यूपी में 27 दिसंबर को मौसम का 'रेड अलर्ट'. गोरखपुर, बरेली और अयोध्या समेत कई जिलों में अत्यंत घना कोहरा और भीषण ठंड. देखें पूरी लिस्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कुदरत का कहर अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 27 दिसंबर के लिए अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के कई हिस्सों में रेड अलर्ट घोषित किया है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं और नमी ने यूपी को कोल्ड चैंबर में तब्दील कर दिया है. आलम यह है कि कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य रहने वाली है जिससे सड़क और रेल यातायात पूरी तरह चरमरा सकता है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें.









