लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में अब गांव में भी घर बनाने के लिए मिलेगा लोन, 1.1 लाख गांव इस कानून के दायरे में आए

निष्ठा ब्रत

उत्तर प्रदेश में पास हुए घरौनी कानून से ग्रामीण अपनी जमीन और घरों के मालिकाना हक को सुरक्षित कर सकेंगे. कानून के लागू होने से बैंक लोन लेना आसान होगा, घरौनी अभिलेख कानूनी मान्यता पाएंगे और संपत्ति विवादों में कमी आएगी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण आबादी विधेयक 2025 यानी घरौनी कानून पास हो गया. इस कानून के लागू होने के बाद ग्रामीण अपनी जमीन और घरों के मालिकाना हक को सुरक्षित कर सकेंगे. साथ ही गांवों में घर बनाने के लिए बैंक से लोन लेना भी आसान होगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम भारत सरकार की स्वामित्व योजना के तहत लिया गया है, जिसमें ड्रोन तकनीक से ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वे और स्वामित्व रिकार्ड्स बनाए गए हैं. इस कानून के लागू होने से इन अभिलेखों को कानूनी मान्यता मिलेगी और समय-समय पर उसमें सुधार या नया रिकॉर्ड दर्ज कराया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें...