उत्तर भारत में कोहरे की वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ये 26 ट्रेनें हुईं घंटों लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे के कारण दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट हैं। राजधानी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी प्रभावित हैं. यात्री स्टेशन पर लंबे समय तक इंतजार करने को मजबूर हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर भारत में ठंड की तेज हवाओं और घने कोहरे ने इस बार भी अपना रंग दिखा दिया है. दिसंबर का आखिरी सप्ताह और कड़कड़ाती ठंड ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. खासकर दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर चलने वाली ट्रेनें इस मौसम का शिकार बन गई हैं. घने कोहरे और शीतलहर की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है और यात्री घंटों तक ठंडी में स्टेशन पर इंतजार करते हुए परेशान हो रहे हैं. राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रसिद्ध ट्रेनें भी अपने तय समय से काफी देर से चल रही हैं, जिससे रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है.









