यूपी में मेडिकल और हेल्थ सेक्टर में 2158 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 29 जनवरी के पहले करें अप्लाई
UPPSC ने मेडिकल और हेल्थ सेक्टर में 2158 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से शुरू है और आखिरी तारीख 29 जनवरी 2026 है. मेडिकल ऑफिसर, वेटरनरी ऑफिसर सहित कई पदों पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे मेडिकल और हेल्थ सेक्टर से जुड़े युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्वास्थ्य, आयुष, पशुपालन, परिवार कल्याण सहित कई विभागों में बंपर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2158 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जनवरी 2026 तय की गई है. बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.









