लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर के प्रमोद को कॉल आई कि तुम मोबाइल पर पॉर्न वीडियो देखते हो... फिर तो गजब ही हो गया

सिमर चावला

कानपुर में डीसीपी क्राइम अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने वाले साइबर ठगी गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. अश्लील वीडियो देखने का झूठा आरोप लगाकर गिरफ्तारी का डर दिखाने वाले दो सगे भाइयों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश के कानपुर से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शातिर ठग खुद को डीसीपी क्राइम अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे, उनके मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने का झूठा आरोप लगाते थे और गिरफ्तारी व बदनामी का डर बताकर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे. इस संगठित साइबर ठगी गिरोह का खुलासा कानपुर पुलिस ने करते हुए दो सगे भाइयों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी जंगलों और खेतों में बैठकर लोगों को कॉल करते थे और पुलिस सायरन की आवाज चलाकर डर का माहौल बनाते थे. इसके बाद वे पीड़ितों से यूपीआई और ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए रकम वसूल करते थे.

यह भी पढ़ें...