AIIMS में 41 विभागों में भरे जाएंगे 163 पद, 67700 रुपए तक मिलेगी बेसिक सैलरी, जानें फूल डिटेल्स
AIIMS बठिंडा ने नॉन-एकेडमिक सीनियर रेजिडेंट के 163 पदों पर भर्ती निकाली है. मेडिकल उम्मीदवार 7 जनवरी 2026 तक गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-11 के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT

मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर चुके उम्मीदवारों के लिए एम्स में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका सामने आया है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), बठिंडा ने नॉन-एकेडमिक सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती की खास बात यह है कि आवेदन प्रक्रिया को बेहद आसान रखा गया है और उम्मीदवारों को गूगल फॉर्म के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तय की गई है. बता दें कि भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संस्थान को 12 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक भेजनी होगी.









