लेटेस्ट न्यूज़

बीजेपी की हैट्रिक या सपा की वापसी? 2027 चुनाव में टूंडला का क्या पलटेगा समीकरण?

यूपी तक

Tundla VidhanSabha 2027: उत्तर प्रदेश की टूंडला विधानसभा सीट पर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. पिछले कुछ चुनावों से इस सीट पर भाजपा का मजबूत कब्जा है जबकि कभी यहां बसपा का वर्चस्व हुआ करता था. समाजवादी पार्टी पिछले पांच चुनावों से यहां जीत के लिए तरस रही है. लेकिन इस बार PDA फॉर्मूले के जरिए वह दलित वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में है.

ADVERTISEMENT

social share

Tundla VidhanSabha 2027: टूंडला विधानसभा सीट में पिछले चुनावों से बीजेपी का दबदबा है.पहले बसपा यहां राज किया करती थी. लेकिन अब बीजेपी लगातार यह सीट जीत रही है. समाजवादी पार्टी को पिछले पांच चुनावों से जीत नहीं मिली है. दलित वोट और जातिगत समीकरण इस सीट की राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं. क्षेत्र में विकास के मुद्दे और जातीय समीकरण दोनों चुनाव परिणाम प्रभावित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...