लेटेस्ट न्यूज़

साल 2026 में यूपी में आएंगी 1.5 लाख सरकारी नौकरियां! जानें किस विभाग में निकलेंगे कितने पद

यूपी तक

उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2026 में युवाओं को डेढ़ लाख सरकारी नौकरियों का तोहफा देने जा रही है. पुलिस, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, आवास विकास और बाल विकास-पुष्टाहार सहित विभिन्न विभागों में भर्तियां होंगी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अगले वर्ष प्रदेश के युवाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. उच्च स्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने साल 2026 में प्रदेश के विभिन्न विभागों में करीब डेढ़ लाख नई सरकारी भर्तियों की अनुमति दे दी है. यह कदम प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है. आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में होने वली इन भर्तियों के साथ ही योगी सरकार पिछले दस सालों में दस लाख सरकारी नौकरियों का रिकॉर्ड बनाने जा रही है. यह प्रदेश में किसी भी सरकार द्वारा अब तक का सबसे बड़ा रोजगार अभियान होगा.

यह भी पढ़ें...