लखनऊ जेल में बंद बेटे से मिलने गए थे 50 साल के राजेश निगम, बाहर निकलते ही हो गई मौत, पर कैसे?
लखनऊ जिला जेल में बेटे से मुलाकात के बाद अपने पिता राजेश निगम की अचानक तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मानसिक तनाव में चल रहे राजेश निगम की मौत से परिवार में शोक की लहर है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां लखनऊ जिला जेल में बंद बेटे से मुलाकात कर बाहर निकले एक पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. यह दर्दनाक घटना बुधवार दोपहर की है. बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.









