UP Weather:पहाड़ों की बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी गलन, 23 से 24 दिसंबर तक यूपी के इन 28 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने 23 दिसंबर यानी मंगलवार के लिए प्रयागराज, कानपुर नगर, तराई इलाकों समेत 18 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने भागदौड़ भरी जिंदगी की रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगा दिया है. कंपकंपाती सर्दी के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. सुबह की शुरुआत विजिबिलिटी कम करने वाले घने कोहरे से हो रही है. वहीं दोपहर तक धूप न निकलने के कारण गलन बरकरार है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ठंड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल पूर्वी और मध्य यूपी में अगले दो दिनों तक दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. हालांकि यह राहत बेहद कम समय के लिए है. जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होगा वैसे ही हवा का रुख बदलेगा. 25 दिसंबर से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगेगा और उत्तरी-पछुआ हवाएं प्रदेश में गलन बढ़ा देंगी.









