लेटेस्ट न्यूज़

रूबी शारीरिक संबंध बना रही थी गौरव संग, रात 2 बजे पति राहुल ने देख लिया, पत्नी ने उसे कटर मशीन से काट दिया

अनूप कुमार

संभल के चंदौसी में पत्नी रूबी ने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या की और कटर मशीन से शव के टुकड़े कर बैग में फेंक दिए. पुलिस ने मोबाइल की तस्वीरों के आधार पर खुलासा किया.

ADVERTISEMENT

Sambhal Crime News
Sambhal Crime News
social share

कत्ल की यह कहानी किसी फिल्मी थ्रिलर से कम नहीं है. जूता व्यापारी राहुल को क्या पता था कि जिस पत्नी के साथ वह घर बसा रहा है वही एक दिन कटर मशीन से उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देगी. संभल जिले के चंदौसी का चुंगी मोहल्ला. यहां राहुल अपनी पत्नी रूबी और दो बच्चों के साथ रहता था. लेकिन रूबी के दिल में मोहल्ले का ही गौरव बस चुका था. 17 और 18 नवंबर की वह काली रात थी. घड़ी में बज रहे थे 11. रूबी ने अपने प्रेमी गौरव को घर बुला लिया. रात के 2 बजे जब राहुल अचानक घर पहुंचा तो उसकी आंखों के सामने वो मंजर था जिसने उसके पैरों तले जमीन खिसका दी. रूबी और गौरव आपत्तिजनक हालत में थे.

यह भी पढ़ें...