पूर्व बीजेपी MLA कुलदीप सेंगर को मिली जमानत तो फूट-फूटकर रोई उन्नाव रेप पीड़िता फिर कैमरे पर ये सब बोली
यूपी के उन्नाव से पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के उम्रकैद की सजा सस्पेंड हो गई है. साथ ही उसे सशर्त जमानत भी दी गई है. कोर्ट के इस फैसले के बाद पीड़िता का बयान सामने आया है जिसमें वह रोते हुए बार-बार न्याय की गुहार लगा रही है.
ADVERTISEMENT

unnao rape victim reaction
यूपी के उन्नाव से पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली है. कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा सस्पेंड हो गई है. साथ ही उन्हें सशर्त जमानत भी दी गई है. कुलदीप सिंह सेंगर 2017 के उन्नाव बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. न्यायालय ने कहा कि सेंगर पहले ही सात साल और पांच महीने जेल में बिता चुके हैं. कोर्ट के इस फैसले के बाद पीड़िता का बयान सामने आया है जिसमें वह रोते हुए बार-बार न्याय की गुहार लगा रही है.









