अलीगढ़ में अचानक कुत्ते की तरह भौंकने लगा राजकुमार...फिर अपनों को ही लगा झपटने, आखिर उसे क्या हुआ?
उटवारा गांव के रहने वाले 23 साल के रामकुमार उर्फ रामू को 20 दिसंबर की शाम को गली के एक कुत्ते ने काट लिया था. शुरू में मामूली घाव समझकर रामकुमार ने सही इलाज नहीं कराया. लेकिन महज 14 घंटे के भीतर उसकी स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वह कुत्तों जैसी हरकतें करने लगा.
ADVERTISEMENT

Aligarh News: screengrab from viral video
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आवारा कुत्तों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला खैर इलाके के गांव उटवारा का है जहां 23 साल के रामकुमार उर्फ रामू को एक कुत्ते ने काट लिया. शुरू में मामूली घाव समझकर रामकुमार ने सही इलाज नहीं कराया. लेकिन महज 14 घंटे के भीतर उसकी स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वह कुत्तों जैसी हरकतें करने लगा. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है. रामकुमार को चीखते-चिल्लाते और लोगों पर झपटते देख परिजनों के हाथ-पांव फूल गए जिसके बाद उसे गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है.









