कानपुर में पुलिसवालों को खुलेआम कुचलते हुए निकली काली कार, इस हाल में मिले दो सब इंस्पेक्टर और होमगार्ड
मंगलवार की शाम करीब 6 बजे कोहना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ गंगा बैराज पर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी तभी एक काले रंग की तेज रफ्तार कार बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आई और पुलिस वालों को रौंदते हुए फरार हो गई.
ADVERTISEMENT

Kanpur Viral video
Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और बदमाशों में पुलिस का खौफ है.... इस तरह के दावे अक्सर सुनने को मिलते हैं. लेकिन कानपुर के गंगा बैराज से आई एक तस्वीर इन दावों पर बड़े सवालिया निशान खड़े कर रही है. मंगलवार देर शाम बैराज पर पुलिस की टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक काले रंग की तेज रफ्तार कार बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आई और पुलिस वालों को रौंदते हुए फरार हो गई. इस खौफनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देख हर कोई हैरान है कि आखिर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए?









