14 साल के प्रखर की बॉडी थी PM हाउस में, बाहर मामी की हुई सिपाही से झड़प, बोलीं- मिनट में सही कर दूंगी
Kanpur news: छात्र प्रखर की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में बीजेपी नेत्री मामी का सिपाही पर गुस्सा. मां ने पिता और दादी पर लगाया मौत का आरोप ACP करेंगे जांच.
ADVERTISEMENT

Kanpur News
कानपुर में 8वीं के छात्र प्रखर त्रिवेदी की मौत का मामला अब पूरी तरह गरमा गया है. इस घटना के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर भारी हंगामा देखने को मिला. छात्र की मामी और भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने पोस्टमॉर्टम हाउस में एक सिपाही को सरेआम जमकर हड़काया. वहीं मृतक की मां ने अपने ही पति और सास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.









