अखिलेश यादव ने खुद को बताया क्षत्रिय तो मुरादाबाद के लोगों ने भड़ककर कह दी ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा "मैं क्षत्रिय हूं", जिसने सियासी और जातीय बहस को जन्म दिया। यूपी Tak की टीम ने मुरादाबाद के पत्रकारों से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि यह बयान उनकी मौजूदा राजनीतिक स्थिति और 2027 के चुनाव को देखते हुए दिया गया हो सकता है.
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक बयान ने सियासी गलियारों में नई बहस को जन्म दे दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अखिलेश यादव ने अचानक कह दिया कि मैं क्षत्रिय हूं तो यह सिर्फ एक वाक्य नहीं रह गया बल्कि राजनीति, जातीय पहचान और आगामी चुनावी समीकरणों से जुड़ा एक बड़ा सवाल बन गया. बयान सामने आते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई और हर तरफ इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं. इसी सियासी बयान के पीछे की वजह उसके राजनीतिक संकेत और समाज पर पड़ने वाले असर को समझने के लिए UP Tak की टीम ने मुरादाबाद में मौजूद अनुभवी राजनीतिक पत्रकारों से बातचीत की. इन पत्रकारों ने अखिलेश यादव के इस बयान को अलग-अलग नजरिए से परखा और बताया कि आखिर इस वक्त ऐसा बयान क्यों आया और इससे आगे की राजनीति पर क्या असर पड़ सकता है.









