भीषण ठंड में सहायक अध्यापक की परीक्षा देने कानपुर पहुंची थी फातिमा, उसके पास थी एक छोटी चीज जिसने नहीं देने दिया पेपर
Kanpur News: कानपुर में एलटी ग्रेड परीक्षा के दौरान नोज पिन उतारने में हुई 2 मिनट की देरी ने नूर फातिमा का पेपर छुड़वा दिया. स्कूल प्रशासन ने 8:15 के बाद एंट्री से किया मना.
ADVERTISEMENT

Kanpur News
Kanpur News: रविवार को कानपुर के 39 केंद्रों पर सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) की परीक्षा आयोजित की गई. इसमें 23 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. लेकिन ज्ञान भारती सेंटर पर लखनऊ से आई नूर फातिमा के लिए यह दिन आंसुओं में बदल गया. नूर फातिमा का आरोप है कि वह सुबह 8 बजे ही सेंटर के अंदर दाखिल हो गई थी. गेट बंद होने का समय 8:15 था. अंदर चेकिंग के दौरान उसे बताया गया कि वह मेटल पहनकर परीक्षा नहीं दे सकती. फातिमा तुरंत बाहर आई और भीड़ में उसने अपने पति को ढूंढकर नोज पिन दी. दावा है कि इस पूरी प्रक्रिया में महज 2 मिनट का समय लगा. लेकिन जब वह दोबारा गेट पर पहुंची तो गेट बंद हो चुका था.









