लेटेस्ट न्यूज़

घोसी उपचुनाव के लिए शिवपाल यादव ने किया सपा कैंडिडेट का ऐलान, सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत को लेकर ये बोले

विनय कुमार सिंह

शिवपाल सिंह यादव के घोसी की रिक्त विधानसभा सीट को लेकर दिए गए इस बयान को लेकर अब जबर्दस्त चर्चा हो रही है. शिवपाल ने कहा कि घोसी से स्वर्गीय विधायक सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ही चुनाव लड़ेंगे और उनकी जीत पक्की है.

ADVERTISEMENT

Shivpal and Sujeet
Shivpal and Sujeet
social share

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद खाली है. इस सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सपा के खेमे से इस सीट के कैंडिडेट को लेकर बड़ा ऐलान सामने आया है. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इस सीट से सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह की जीत की भविष्यवाणी कर दी है. दूसरे शब्दों में कहें तो शिवपाल ने एक तरह से साफ कर दिया कि सुजीत सिंह ही इस उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हैं.

यह भी पढ़ें...