यूपी में ब्राह्मण विधायकों के सहभोज से नाराज हुए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, साफ शब्दों में दी ये चेतावनी
यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने ब्राह्मण विधायकों के सहभोज पर कड़ी नाराजगी जताई है, उन्होंने कहा कि 'पार्टी अनुशासन सर्वोपरि, वर्ग विशेष की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी है.
ADVERTISEMENT

Pankaj Chaudhary
UP News: उत्तर प्रदेश भाजपा के भीतर ब्राह्मण विधायकों की हालिया बैठक को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. पंकज चौधरी ने इस पूरी घटनाक्रम पर कड़ा रुख अपनाते हुए पार्टी के जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी है. पंकज चौधरी ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत भी दी है. विपक्ष पर हमला बोलते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का भविष्य अंधकार में है इसलिए उनके द्वारा भाजपा के खिलाफ नकारात्मक नैरेटिव बनाया जा रहा है.









