लेटेस्ट न्यूज़

24 घंटे में दूसरी बार पीएम मोदी से मिले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, इस मुलाकात की क्या है वजह... कुछ बड़ा पक रहा?

कुमार अभिषेक

UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात ने कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है. खबर में आगे देखिए क्या हैं इस मुलाकात के सियासी मायने.

ADVERTISEMENT

तस्वीर में बाएं से दाएं- महापौर अशोक तिवारी, पीएम मोदी और डिप्टी सीएम पाठक
तस्वीर में बाएं से दाएं- महापौर अशोक तिवारी, पीएम मोदी और डिप्टी सीएम पाठक
social share

UP News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बारे में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यूपी Tak को बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. डिप्टी सीएम पाठक ने हमें बताया कि वह पीएम मोदी का आशीर्वचन लेने के लिए उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी भी थे. अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं जब लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के समय डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूदगी थी. ऐसे में कुछ घंटे के भीतर ही दिल्ली जाकर मुलाकात ने कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है.

यह भी पढ़ें...