लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी वीरांगना दारू पीकर घर लौटी तो पति रविशंकर को बुरा लगा और उसने डांट दिया! फिर इस औरत ने उसे बेरहम मौत दी

रंजय सिंह

UP News: कानपुर की वीरांगना को आप हैवान कह सकते हैं. इस महिला ने अपने पति को कुल्हाड़ी से काट डाला है. वीरांगना शराब पीकर घर पहुंची थी. पति ने विरोध किया तो उसने कत्ल कर दिया.

ADVERTISEMENT

Photo: Veerangana
Photo: Veerangana
social share

कानपुर की वीरांगना ने हांफते हुए अपनी सास बिटोला देवी को फोन किया. वीरांगना ने कांपती हुई आवाज में कॉल पर सास को बताया कि उसके पति रविशंकर का एक्सीडेंट हो गया है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. अस्पताल में इलाज के दौरान रविशंकर की जान नहीं बच पाई. इस बीच जब अस्पताल से बिटोला देवी घर लौंटीं तो उन्होंने देखा कि वीरांगना फर्श से खून को साफ कर रही है. यहीं से बिटोला देवी का दिमाग खनका. उन्हें साजिश की बू आई. बहू से जब उन्होंने सवाल जवाब किया तो वह बात घुमाती रही. उन्होंने मौके देखते ही पुलिस को फोन किया. पुलिस जब घर आई तो उसे यहां कुल्हाड़ी मिली. इसी के बाद खौफनाक वारदात की जानकारी सबको लगी.

यह भी पढ़ें...