घर आकर 8 साल का बच्चा नोटबुक में लिख रहा था 'हेल्प-हेल्प', आखिर उसके साथ स्कूल में ऐसा क्या हो गया?
कानपुर के रमईपुर क्षेत्र में आठ साल के छात्र पर सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पेन चोरी का झूठा आरोप लगाया गया. आरोप और डराने-धमकाने के कारण बच्चा मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुआ और घर पर अपनी नोटबुक और दीवारों पर बार-बार ‘हेल्प’ लिखने लगा.
ADVERTISEMENT

Kanpur News: उत्तर प्रदेश की कानपुर में एक आठ साल के मासूम छात्र के साथ ऐसी घटना हुई जिससे किसी भी माता-पिता का दिल दहल जाए. कानपुर के रमईपुर क्षेत्र में रहने वाले फौजी अभिषेक शंकर दुबे के 8 साल के बेटे को उसके सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पेन चोरी के झूठे आरोप में डराया-धमकाया गया. ये इतना भयावह था कि बच्चा घर लौटकर अपनी नोटबुक और दीवारों पर ‘हेल्प हेल्प’ लिखने लगा और रात में नींद में बार-बार कहता रहा कि मैम, मैंने पेन नहीं चुराया है. बच्चा क्लास 2 का छात्र है और उसके पेरेंट्स के अनुसार वो स्कूल प्रशासन द्वारा मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुआ है. बता दें कि मासूम की मां पूनम दुबे ने स्कूल के प्रिंसिपल, क्लास टीचर और डायरेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.









