आईटीआई लिमिटेड ने यंग प्रोफेशनल्स के लिए निकाली बड़ी भर्ती, 60 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी, पूरी डिटेल्स अभी कर लें चेक
आईटीआई लिमिटेड ने यंग प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 215 पदों पर नियुक्तियां होंगी। चयनित उम्मीदवारों को 30,000 से 60,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
ADVERTISEMENT

सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीआई लिमिटेड ने यंग प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 215 रिक्त पदों को भरा जाएगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है, जिसके बाद योग्य अभ्यर्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.









