यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन की उम्मीद पर भारी पड़ता ओवर एज होने का संकट! इस परेशानी की पूरी कहानी
UPPRPB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी थी कि दिसंबर महीने में ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. लेकिन साल के आखिरी हफ्ते में प्रवेश करने के बावजूद अब तक नोटिफिकेशन का अता-पता नहीं है. ऐसे में अब तैयारी करने वाले उम्मीदवारों में ओवरएज को लेकर टेंशन मची हुई है.
ADVERTISEMENT

UP Constable Bharti
UP Constable Bharti: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए दिसंबर का आखिरी हफ्ता किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी कि UPPRPB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी थी कि दिसंबर महीने में ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. लेकिन साल के आखिरी हफ्ते में प्रवेश करने के बावजूद अब तक नोटिफिकेशन का अता-पता नहीं है. ऐसे में अभ्यर्थियों और शिक्षकों को सबसे बड़ा डर ओवरएज यानी कि आयु सीमा पार होने का सता रहा है. युवाओं का मानना है कि नोटिफिकेशन में जरा सी भी देरी उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया से हमेशा के लिए बाहर कर सकती है.









