थाने में बेटे से माफी मांगते पिता की इस वायरल तस्वीर की असल कहानी चौंकाऊ है... बच्चे पर सब लोग हो रहे नाराज
शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के एक 11वीं छात्र को उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया था. पिता ने यह फटकार छात्र के दोस्तों के सामने लगाई थी जिससे नाराज होकर छात्र थाने पहुंच गया. यहां छात्र का हंगामा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. आखिरकर छात्र के पिता ने घुटने पर बैठकर माफी मांगी जिसके बाद ये मामला शांत हुआ.
ADVERTISEMENT

Deoria News
देवरिया के रहने वाले 11 के एक छात्र को उसके पिता ने दोस्तों के सामने डांट लगा दी. लड़के को यह बात इतनी बुरी लग गई कि वह गुस्से में पिता की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गया. इस दौरान लड़के की बात सुनकर खुद पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गई. ऐसे में जब पुलिस ने बच्चे के पिता को बुलाकर दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की तो छात्र ने पुलिस से अपने पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जिद पकड़ ली.आखिरकर उसने अपने ही पिता को घुटने पर बैठकर माफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया. एक बाप को ऐसा करते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों का कलेजा भी पसीज उठा.









