यूपी के ब्राह्मण विधायकों को किस बात का है असंतोष? 'कुटुंब मिलन' के पीछे की पूरी कहानी अब सामने आई
UP News: 'आज का यूपी' में देखें लखनऊ में ब्राह्मण विधायकों की बड़ी बैठक के पीछे का असली खेल, सपा विधायक मनोज पारस का जिन्ना साहब वाला बयान और यूपी की ब्यूरोक्रेसी पर सियासी घमासान.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश की सियासत में जाति और जुबानी जंग का नया चैप्टर शुरू हो गया है. यूपी Tak के खास शो 'आज का यूपी' में तीन बड़ी खबरें राज्य की राजनीति में हलचल मचा रही हैं. पहली खबर, लखनऊ में हुई ब्राह्मण विधायकों की उस गोपनीय बैठक की है जिसने सत्ता के गलियारों में प्रेशर पॉलिटिक्स की नई चर्चा छेड़ दी है. दूसरी खबर समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस के सदन में दिए गए उस विवादित बयान की है जिसमें उन्होंने 'जिन्ना साहब' शब्द का प्रयोग किया. तीसरी खबर सरकार और ब्यूरोक्रेसी पर बढ़ते दबाव और विपक्ष के सम्मान वाले ऑफर की है.









