वित्त-संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना बोले- कोडिन माफिया के साथ फोटो की हकीकत बताएं सपा अध्यक्ष
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कफ सिरप तस्करी मामले में समाजवादी पार्टी को घेरा. अखिलेश यादव से माफिया के साथ कथित फोटो पर मांगा जवाब. जानें एसआईटी (SIT) जांच और अब तक हुई 75 गिरफ्तारियों का पूरा अपडेट.
ADVERTISEMENT

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
उत्तर प्रदेश के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कोडिनयुक्त कफ सिरप मामले में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. सुरेश खन्ना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान योगी सरकार की कार्रवाई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सुरेश खन्ना ने कोडिन माफिया के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कथित फोटो का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गोलमोल जवाब देने की बजाय कोडिन माफिया के साथ फोटो की हकीकत बताएं, पूरा देश इस फोटो के पीछे की बात जानना चाहता है.









