लेटेस्ट न्यूज़

3 लाख फर्जी वोट कटवाकर अखिलेश यादव को कन्नौज में हरा देंगे सुब्रत पाठक? सपा चीफ ने किया पलटवार

कुमार अभिषेक

कन्नौज में सुब्रत पाठक के '3 लाख वोट' वाले बयान पर सपा चीफ अखिलेश यादव का पलटवार सामने आया है. सीएम योगी ने SIR को लेकर कार्यकर्ताओं को अलर्ट किया है. यूपी के मंत्री संजय निषाद ने अपने विवादित बयान पर मांगी माफी है.

ADVERTISEMENT

Photo: Akhilesh yadav & Subrat Pathak
Photo: Akhilesh yadav & Subrat Pathak
social share

उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों वोटों की छंटनी और विवादित बयानों को लेकर घमासान मचा हुआ है. 'आज का यूपी' में तीन बड़ी खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. पहली खबर कन्नौज से है, जहां पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के '3 लाख वोट कटने' वाले बयान ने सियासी गलियारों में आग लगा दी है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस पर तीखा पलटवार किया है. दूसरी खबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की SIR को लेकर चिंता से जुड़ी है, जहां वे कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लगने की सलाह दे रहे हैं. वहीं तीसरी खबर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की है, जिन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बुर्का वाले वाकये पर दिए अपने विवादित बयान पर अब सफाई देते हुए उसे भोजपुरी अंदाज का मजाक बताया है.

यह भी पढ़ें...