अखिलेश के PDA का मतलब पर्सनल डेवलपमेंट असोसिएशन... डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कसा ये तंज
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने सपा चीफ अखिलेश यादव के PDA नारे पर तंज कसते हुए इसे 'पर्सनल डेवलपमेंट एसोसिएशन' करार दिया है. कोडीन सिरप मामले और माफियाराज पर पलटवार करते हुए डिप्टी 'सीएम पाठक ने सपा शासन के पर्ची सिस्टम और जातिवाद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT

Brajesh Pathak
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों और कोडीन सिरप घोटाले के दावों पर पलटवार करते हुए ब्रजेश पाठक ने उनके सबसे चर्चित नारे 'PDA' (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) पर ही तंज कस दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश का PDA वास्तव में कुछ और नहीं, बल्कि 'पर्सनल डेवलपमेंट एसोसिएशन' है. इसका एकमात्र लक्ष्य अपने और अपने करीबियों का विकास करना रहा है.









