5 कंपनियों ने 193 को दिया जॉब... बांदा में लगे रोजगार मेले के बाद सामने आया ये आंकड़ा
योगी सरकार के 'मिशन रोजगार' के तहत बांदा में आयोजित रोजगार मेले में 193 युवाओं की किस्मत चमकी है. मटौंध के राजकीय इंटर कॉलेज में 5 नामी कंपनियों ने साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर दिए. जानें किस कंपनी ने कितनी नौकरियां दीं.
ADVERTISEMENT

Representative Image
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मिशन रोजगार को गति देते हुए बांदा में युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुला है. यहां राजकीय इंटर कॉलेज मटौंध में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में जिले के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. दिन भर चले इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया के बाद 5 प्रतिष्ठित कंपनियों ने कुल 193 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए शॉर्टलिस्ट कर उन्हें जॉब ऑफर की.









