लेटेस्ट न्यूज़

4 लाख से अधिक किसानों से खरीदा गया 25 लाख मीट्रिक धान... यूपी में Paddy खरीद का बना नया रिकॉर्ड

यूपी तक

योगी सरकार ने यूपी में धान खरीद का नया रिकॉर्ड बनाया है. 18 दिसंबर तक 4 लाख से अधिक किसानों से 25 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. 4743 क्रय केंद्रों पर DBT के जरिए सीधे किसानों के खातों में भुगतान किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कृषि और किसान कल्याण के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चालू वर्ष 2025-26 में धान खरीद के मोर्चे पर प्रदेश ने नया रिकॉर्ड बनाया गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 18 दिसंबर तक प्रदेश भर में 4 लाख से अधिक किसानों से लगभग 25 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद पूरी कर ली गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर संतोष जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खरीद की इस रफ्तार को और तेज किया जाए ताकि प्रदेश का एक भी पात्र किसान इस प्रक्रिया से वंचित न रहे.योगी सरकार की किसान-हितैषी नीतियों का परिणाम है कि बड़ी संख्या में किसान सरकारी क्रय केंद्रों की ओर रुख कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...