लेटेस्ट न्यूज़

वाराणसी डिपो से 3 चरणों में चलेंगी 336 एक्स्ट्रा बसें, माघ मेले में एसी-जनरथ की मिलने वाली इस सुविधा को जान लीजिए

यूपी तक

प्रयागराज माघ मेले के लिए UPSRTC ने कमर कसी. वाराणसी डिपो से 3 चरणों में 336 अतिरिक्त बसें चलेंगी. 1 जनवरी से 16 फरवरी 2026 तक एसी जनरथ और साधारण बसों की सुविधा. जौनपुर, गाजीपुर रूट का पूरा हाल जानें.

ADVERTISEMENT

UPSRTC Magh Mela 2026
UPSRTC Magh Mela 2026
social share

प्रयागराज में होने वाले ऐतिहासिक माघ मेले को लेकर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए कमर कस ली है. महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के बाद, अब माघ मेले में पूर्वांचल से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने वाराणसी परिक्षेत्र से 336 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है. वाराणसी परिवहन विभाग ने 8 डिपो से इन बसों का संचालन तीन चरणों में करने की योजना बनाई है. खास बात यह है कि साधारण बसों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के आरामदायक सफर के लिए ए.सी. जनरथ बसें भी बेड़े में शामिल की गई हैं.

यह भी पढ़ें...