लेटेस्ट न्यूज़

सर्दी के सितम और कोहरे के कोहराम ने किया परेशान, कानपुर से मेरठ तक इन 13 जिलों में कैसा है मौसम

उदय गुप्ता

उत्तर प्रदेश में दिसंबर की कड़ाके की ठंड, भीषण शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. फिरोजाबाद, कानपुर, प्रयागराज और सहारनपुर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंचने से सड़क और रेल यातायात पर बुरा असर पड़ा है.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share

दिसंबर का तीसरा सप्ताह चल रहा है.एक तरफ जहां सर्दी और शीतलहर ने लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है. वहीं दूसरी तरफ कोहरे के कोहराम की वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो चुका है.घने कोहरे की वजह से लोगों को गाड़ी वाहन चलाने में दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही ट्रेनों की रफ्तार को भी लगाम लग चुकी है.आलम यह है की राजधानी एक्सप्रेस जैसी समय से चलने वाली ट्रेन भी 10-10 घंटे की देरी से चल रही हैं.शीतलहर के चलते उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में स्कूल की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है.आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले में सर्दी और कोहरे से लोग किस तरह से परेशान हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें...