'अखिलेश यादव जन्म से'... सपा चीफ को मिला बृजभूषण सिंह का समर्थन, भाजपा नेता ने दिया ये तर्क
UP News: यूपी की तीन बड़ी सियासी खबरें- सपा चीफ अखिलेश यादव को मिला बृजभूषण का साथ. कफ सिरप कांड पर सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर किया हमला.विधानसभा में हंगामा और ओबीसी आरक्षण पर छिड़ी जंग.
ADVERTISEMENT

Photo: Brijbhushan Singh
UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति के तमाम उतार-चढ़ावों और तीखे बयानों को समेटे हुए 'आज का यूपी' में हम राज्य की तीन बड़ी सियासी खबरों का विश्लेषण करेंगे. शुक्रवार के बुलेटिन में तीन प्रमुख खबरें छाई रहीं. पहली- अखिलेश यादव का खुद को क्षत्रिय बताना और बृजभूषण शरण सिंह का उन्हें मिला समर्थन. दूसरी कोडीन कफ सिरप घोटाले पर सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच छिड़ी जुबानी जंग और तीसरी लेखपाल भर्ती में आरक्षण के मुद्दे पर विधानसभा में मचने वाला घमासान. आइए एक-एक कर सभी खबरों को विस्तार से देखते हैं.









